मोतिहारी, नवम्बर 13 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। घोड़ासहन क्षेत्र के नागरिकों को घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का अब भी इंतजार है। रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले स्टेशनों में शुमार घोड़ासहन को आदर्श व अमृत स्टेशन का दर्जा दिया गया है। रूट से होकर दर्जन से अधिक मेल एक्सप्रेस गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन द्विसाप्तहिक रक्सौल- हाबड़ा मिथिलांचल एक्सप्रेस व अमृत भारत तथा त्रिसाप्ताहिक रक्सौल-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस को छोड़ सभी एक्सप्रेस गाड़ियां यहां रन थ्रू ही गुजर जाती हैं। मीटर गेज रेलवे के जमाने में इस स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव दशकों से होता रहा लेकिन आमान परिवर्त्तन के बाद यहां किसी भी एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव नहीं दिया गया। वर्त्तमान में इस मार्ग से कामख्या-कटरा,रक्सौल-मुंबई,रक्सौ...