फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह मरम्मत कार्य के चलते सेक्टर-17 के पास कट नंबर 22 को बंद कर दिया गया। इससे पलवल, बल्लभगढ़ आदि क्षेत्रों से दिल्ली,कालिंदी कुंज,नोएडा,गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सर्विस रोड पर लोग घंटों जाम से जूझते रहे। जानकारी के अनुसार सेक्टर-17 के पास से गुजर रहे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर-17 स्थित दिल्ली की ओर जाने वाले लेन के कट नंबर-22 को सुबह करीब नौ बजे शाम तक के लिए बंद किया गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि इस बार मानसून में फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। ऐसे में आशंका है कि बारिश से एक्सप्रेसवे को भी नुकसान हो सकता है। साथ ...