प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रविवार को कई एक्सप्रेस, मेला स्पेशल और पैसेंजर ट्रेन विलंब से पहुंची। जंक्शन पर रविवार को साकेत एक्सप्रेस करीब पांच घंटे, अयोध्या-मुंबई तुलसी दो घंटे, मालदा टाउन, जनता करीब एक घंटे, मेला स्पेशल तीन घंटे, मेमू डेढ़ घंटे, खजुराहो स्पेशल डेढ़ घंटे, लखनऊ से प्रयाग को जाने वाली पैसेंजर करीब चार घंटे विलंब से पहुंची। प्रयागराज रूट पर कई स्पेशल ट्रेन की वजह से कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेन विलंब से आ रही है। अयोध्या, लखनऊ, गोंडा, बस्ती की ओर से प्रयाग तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की भीड़ धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा कर रही है। रविवार को जंक्शन पर अयोध्या से पहुंची मेला स्पेशल ट्रेन के कोच का दरवाजा नहीं खुलने पर प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों ने...