फरीदाबाद, जुलाई 12 -- पलवल, संवाददाता। एसटीएफ जिला पलवल की टीम ने केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्स्प्रसवे स्थित अटोहा के पास से हथियारों के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब छह पिस्तौल आदि बरामद किए गए हैं। तीनों मध्यप्रदेश और राजस्थान के रहने वाले हैं। वह किसी गैंगस्टर को पिस्तौल आपूर्ति करने जा रहे थे। पुलिस जांच में जुटी है। एसटीएफ यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि उनकी युनिट के एसआई इसराईल खान टीम के साथ गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) के रहने वाला संतोष उर्फ कृष्ण व मध्य प्रदेश के ही भिंड निवासी करण उर्फ कार्तिक व जिला धौलपुर (राजस्थान) के फारसपुर निवासी अरुण कुमार अवैध रुप से हथियारों की तस्करी करते है। तीनों तस्कर बाइक पर सवार होकर पलवल के निकट केएमपी प...