सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर। अत्याधुनिक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने की बाट जोह रफ्तार के शौकीनों के लिए झटका भरी खबर है कि एक्सप्रेस वे पर 140 नहीं, बल्कि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही गाड़ियां चल सकेंगी। खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। यह खबर उन रफ्तार प्रेमियों के लिए एक झटका है जो इस हाईस्पीड कॉरिडोर पर 140 किमी/घंटा की रफ्तार से वाहन चलाने की उम्मीद कर रहे थे। यही नहीं, 100 किमी की गति सीमा तय करने के साथ ही एनएचएआई द्वारा एक्सप्रेस वे पर अत्याधुनिक स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त निगरानी रखेंगे। यानी अगर स्पीड 1...