फरीदाबाद, अप्रैल 14 -- नूंह, संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार रात अलग-अलग हुए हादसे मे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पिनगवां थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा मरोड़ा गांव के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरा हादसा गिफ्ट गांव के पास हुआ, जहां एक कैंटर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के गुरुदयाल और जोशी के रूप मे हुई है | हादसे मे एक व्यक्ति घायल भी है,जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पिनगवां थाना के एसएचओ सुभाष चंद ने बताया...