मैनपुरी, जून 21 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। एक कार एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 81.650 के निकट आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे दो कार सवारों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। दूसरी घटना में एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे इसमें सवार दो लोग घायल हुए हैं। पहली घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है। आगरा से क्रेटा कार सवार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे। जैसे ही कार करहल थाना क्षेत्र की सीमा में माइलस्टोन 81 के निकट पहुंची तभी आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार विक्रांत, अख्तर अली निवासीगण बुकारा मुजफ्...