नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार की रात और सोमवार की सुबह हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात सेक्टर-148 के समीप एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कार चालक मुकेश निवासी सेक्टर-151 की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरी कार के चालक सुमित को चोट आई। सुमित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदौली गांव के समीप एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। कार ने सड़क किनारे सफाई कर रहे दो कर्मचारियों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार विकास, वंश, नितेश और ए...