फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएपमी एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान पलवल के गांव भुर्जा निवासी 22 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है। ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सतीश पल्ला गांव स्थित एक कंपनी में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक डेढ़ साल की बच्ची है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सतीश मंगलवार सुबह अपनी बाइक से पलवल से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे होते हुए पल्ला जा रहा था। इस दौरान सेक्टर-29 के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतीश को नजदीक के असपताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर हादसे के बाद वाहन समेत फरार चालक की तलाश कर रह...