नोएडा, अगस्त 9 -- बुलंदशहर के ध्यानाथ आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी, मुकदमा दर्ज नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 10 दिन पूर्व एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हो गया। पीछे चल रहे ट्रक का अगला हिस्सा उसमे जा घुसा। हादसे में पीछे वाले ट्रक के चालक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला बुलंदशहर के इंदौर खेड़ा गांव निवासी चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि पुत्र प्रमोद कुमार ट्रक चलाता था। 31 जुलाई को वह ट्रक लेकर खुर्जा से दिल्ली जा रहा था। जब वह रात करीब एक बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-132 स्थित ईटीटी गोल चक्कर के पास पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके चलते प्रमोद का ट्रक सामने जा रहे ...