गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर/ जैतपुर, हिंदुस्तान टीम। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज में बोर्ड लगाया गया है कि वहां से उतरने पर पूरे 90 किमी दूरी का टोल टैक्स फास्टैग में कट जाएगा। कुछ लोगों ने भगवानपुर टोल प्लाजा पर अधिक टोल टैक्स कटने की शिकायत की है तो टोल कंपनी ने बोर्ड भी लगा दिया है। अब अधिक टोल कटने के मामले में हुई शिकायतों की जांच भी की जाएगी। सिकरीगंज में 600 मीटर का ओवरपास बनाया जा रहा है इसलिए उस स्थान पर वाहनों के चढ़ने उतरने के लिए इंटरचेंज नहीं खोला गया है। विभागीय कार्यों के लिए बोल्डर हटाकर ट्रक आने-जाने का रास्ता बनाया गया है, लेकिन यह रास्ता अन्य वाहनों के लिए नहीं है। अपनी सुविधा के लिए कुछ लोग इस रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनका पूरा टोल टैक्स कट जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि लिंक एक्सप्रेसवे पर एक टोल स...