फिरोजाबाद, अगस्त 11 -- जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। उसका पति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ के माधपुरी निवासी 30 वर्षीय विकास भारती अपनी 28 वर्षीय पत्नी पूजा को लेकर आगरा किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान माइल स्टोन 54.800 किमी एक वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पूजा की मौके पर मौत हो गई। उसका पति घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...