फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर लावारिस पशु के कार के आगे आने से एक अधिवक्ता बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनकी कार की टक्कर से लावारिस पशु की मौके पर ही मौत हो गई। अधिवक्ता ने इस बाबत सेक्टर-17 थाना में एनएचआई प्रबंधन के खिलाफ शिकायत देकर लारवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अधिवक्ता एडवोकेट अनिरुद्ध बांकुरा गांव बहादरपुर में परिवार के साथ रहते हैं। वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 28 मई को वह सुबह में अपनी कार में सवार होकर दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान वह डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-8 के पास बने कट से चढ़े। जब उनकी कार सेक्टर 17 के निकट पहुंची, तो अचानक एक लावारिस पशु आ गया। कार की रफ्तार अधिक होने चलते...