फिरोजाबाद, जून 29 -- शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 68.300 किमी पर दिल्ली से 4 दर्जन से अधिक सवारी ले कर जालौन जा रही एक लग्जरी बस आगे चल रहे टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 2 यात्री घायल हो गए। मृतकों में दो शव की शिनाख्त हो चुकी है जबकि एक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल का उपचार कराया जा रहा है। शनिवार की सुबह एक फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से 50 सवारी भरकर जालौन के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर जा रही थी। बस को चालक राहुल चला रहा था। जब बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में पहुंची तभी आगे जा रहे टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस का आगे का ह...