मैनपुरी, नवम्बर 4 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार नवंबर को तड़के 2:30 बजे मैक्स वाहन ने आगे जा रही इको कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पर मैक्स वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद निवासी अजय पुत्र हरि सिंह ने करहल पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपनी इको कार से कन्नौज जा रहा था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 87 के निकट पीछे से आए मैक्स वाहन के चालक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार छतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कुलदीप पुत्र महिपाल, भोले पुत्र राजवीर निवासी मोहम्मदाबाद घायल हो गई। करहल पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...