फरीदाबाद, मई 1 -- नूंह, संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 26 अप्रैल को दुघर्टना में अपनी जान गंवाने वाली छह महिलाओं समेत सात मृतकों के परिजनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ितों के परिजनों के बैंक खातों में पांच-पांच लाख रुपये की आरटीजीएस की गई है। गुरुवार को जारी बयान में जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन मृतक परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एनएचएआई से लगातार संपर्क में है और एनएचएआई की ओर से भी पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए कहा गया है। उपायुक्त ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर काम करने के लिए काफी महिलाएं जाती हैं। प्रतिदिन...