मेरठ, अप्रैल 28 -- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर क्षेत्र में रविवार तड़के बेकाबू कार की टक्कर से एनएचएआई की रेस्क्यू टीम के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीम एक्सप्रेसवे पर पलटी कार को हटाने पहुंची थी। घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। एपीसीओ इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एनएचएआई के अधीन हाईवे एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग और बचाव कार्य का जिम्मा संभालती है। रविवार तड़के करीब चार बजे कंपनी को सूचना मिली विजयनगर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सिद्धार्थ विहार कट के पास एक कार पलटी हुई है। कंपनी के रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर पवन टीम के साथ पहुंचे और कार को साइड में कराने लगे। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखने के लिए वहां से गुजर रहे मिनी ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। उसी समय दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्ता...