उन्नाव, नवम्बर 16 -- उन्नाव। हादसों का हब बन चुके लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर समुचित व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के जिम्मेदार सबसे बड़ी खामी अवैध पार्किंग तक नहीं रोक पा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जबकि एक्सप्रेस-वे पर अवैध पार्किंग न पाई जाती हो। एक्सप्रेस-वे प्रबंधन करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी न तो अवैध कट बंद कर सका और न ही ग्रामीणों और मवेशियों का स्वच्छंद विचरण। यही कारण है कि एक्सप्रेस-वे पर कोहरे और रफ्तार के साथ बदइंतजामी की मिली भगत वाहन सवारों की जान लेगी। आगरा एक्सप्रेस-वे पर अवैध कट नहीं हैं, ऐसा यहां के जिम्मेदारों का दावा है। वह कहते है, की सुरक्षा जाली लगाने का काम तेजी से चल रहा। अवैध पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओ पर यूपीडा नजर रख रही पर लेकिन आए दिन यहां पास के ग्रामीण कभी घास काटते तो कभी उनके मवेशी बेरोक-टोक वि...