लखनऊ, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने कोहरे के चलते एक्सप्रेसवे पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए गतिसीमा तय करने के बाद अब वाहनों में सुरक्षात्मक संकेतक लगवाने का फैसला किया है। परिवहन विभाग से इसके लिए मदद ली जाएगी। यूपीडा ने इसके लिए सभी एक्सप्रेसवे के प्रमुख स्थानों को बिंदुवार चिह्नित करते हुए परिवहन विभाग को सूची भेज दी है। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यूपीडा के चार एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के प्रवेश व निकास के सभी बिंदुओं की सूची तैयार की है। इन बिंदुओं पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है, जिससे दुर्घटना रोकने में मदद मिल सके। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा है कि बैठक में किए गए वि...