कन्नौज, फरवरी 10 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रेलर पलट गया। हादसे में ट्रेलर का मलबा सड़क पर बिखरे पड़े होने से पीछे से आ रही चार कारों के टायर फट गए। गनीमत रही कि कार चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जनपद मथुरा थाना बलदेव के रुदोई निवासी लाखन सिंह पुत्र रामचरन ट्रेलर को मथुरा से लेकर गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार की सुबह समय करीब चार बजे थाना तालग्राम क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के किमी. संख्या 177 के करीब चालक लाखन सिंह को झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे जाकर पलट गया। इस दौरान ट्रेलर का मलबा सड़क पर चारों ओर बिखर गया। पीछे से आ रही चार कारें के टायर मलबे की वजह से फट गए। जिससे चारों कार अनियंत्रित हो गई। लेकिन कार चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।...