गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- मोदीनगर, संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर क्षेत्र स्थित गांव मुरादाबाद के समीप मंगलवार रात किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बेकाबू कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार परिवार बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। जनपद मेरठ निवासी राजदीप राणा अपने परिवार के साथ मंगलवार रात कार से एक्सप्रेसवे होते हुए मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वह भोजपुर क्षेत्र में गांव मुरादाबाद के समीप पहुंचे तो किसी वाहन को ओवरटेक करने लगे। इसी दौरान अचानक सामने एक ट्रक आ गया। बेकाबू कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार चारों लोगों मामूली रूप से चोटिल हो गए । मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने राहत बचाव ...