मैनपुरी, फरवरी 17 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से आ रही प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस चालक सहित 63 यात्री सवार थे। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शेष अन्य यात्री हल्के चोटिल हो गए। घटना सोमवार सुबह 7 बजे की है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से आगरा जा रही थी। करहल थाना क्षेत्र की सीमा में बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। तेज धमाका हुआ तो बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस का चालक गंभीर घायल हो गया। बताया गया कि चालक को झपकी आ जाने से ये घटना हुई। सूचना पाकर करहल थाना प्रभारी ललित भाटी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बस चालक हरीराम पुत्र धनपाल निवासी गुलरिया को अस्...