मऊ, मई 6 -- मऊ। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्रक भेजकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रानीपुर ब्लाक के गोकुलपुरा के निकट इंटरचेंज चढ़ने उतरने की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की है। कहा है गोकुलपुरा में इंटरचेंज की सुविधा न होने के कारण आस पास के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता की मांग पर कार्यदाई संस्था के प्रबंध निदेशक एवं औद्योगिक विकास मंत्री ने रानीपुर के निकट गोकुलपुरा में इंटरचेंज की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद इंटरचेंज की सुविधा प्रदान नहीं की गई। साथ ही चेताया कि यदि इंटरचेंज की सुविधा नहीं प्रदान की गई तो आर-पार का आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...