कन्नौज, अप्रैल 27 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कार बेकाबू बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। बिहार जिला बेतिया थाना भिठहा के धुनिया पट्टी निवासी चालक मुश्ताक अली पुत्र अजुलामियाँ कार लेकर अजमेर से बिहार अपने घर जा रहे थे। कार में इरफान अंसारी पुत्र अमानुल्लाह अंसारी, उनकी उनकी मां सायरा खातून, जाकिर अंसारी पुत्र मो. मदरिस अंसारी के अलावा गुड्डन खातून व बच्चे साहिल, जाहिद, बच्चू सवार थे। शनिवार की दोपहर जब उनकी कार तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 172 निकवा टोल प्लाजा के करीब पहुंची। तभी चालक मुश्ताक अली को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिय...