नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने एक कार ने आगे जा रही कार में टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद कार नाले में जा गिरी और उसमें आग लग गई। सेक्टर-142 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक चालक तेजी और लापरवाही से कार चला रहा था। कार चालक ने सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। इसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इला...