अमरोहा, जुलाई 4 -- अमरोहा से हापुड़ को जोड़ने वाले करीब 960 मीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जिले में अंतिम चरण में है। हापुड़ की सीमा में पुल बनकर तैयार हो चुका है जबकि, अमरोहा में पिपलौती के सामने निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मिट्टी डालकर पुल की ठोकर तैयार की जा रही है। अफसर 97 प्रतिशत कार्य पूरा होने का दावा कर रहे हैं। गौरतलब है कि मेरठ से प्रयागराज तक 36230 करोड़ की लागत से बन रहा 594 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गुजर रहा है। कुल लंबाई के एक्सप्रेसवे को टुकड़ों में बांटकर निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। 2022 से ग्रुप एक के तहत हापुड़ के शंकरा टीला पुल से बदायूं तक 130 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्य चल रहा है। अक्तूबर 2025 तक कार्य मुकम्मल कर...