फरीदाबाद, अक्टूबर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली पर शहर की सड़कों पर अंधेरा दूर करने का प्रशासन का दावा फीका हो रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ ही अंदरूनी सड़कों पर खराब स्ट्रीट लाइटों को अब तक बदला नहीं गया है। जिससे शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है, त्योहारी सीजन में दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ गया है। पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त ने दीवाली से पहले शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के अधिकारियों को आदेश दिए थे। उन्होंने दावा किया था कि दीवाली से पहले सभी सड़कों से अंधेरा दूर होगा। इसी प्रकार एनएचएआई की ओर से दावा किया गया था कि दीवाली से ठेकेदार को एक्सप्रेसवे की सभी लाइटें ठीक करने के आदेश दिए गए है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दीवाली में दो दिन बाकी हैं। लेकिन एक्सप्रेसवे के ओल्ड फरीदाबाद चौक, का...