गुड़गांव, जुलाई 11 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धुनेला के पास बने मुंबई गोल चक्कर के फ्लाईओवर से शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सामान से भरा एक ट्रक करीब 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के बावजूद ट्रक में सवार चालक और उसका साथी दोनों सुरक्षित बच गए। हालांकि, चालक को गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक गिरने के लगभग पांच मिनट बाद उसमें आग लग गई, जिसने भीषण रूप ले लिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर करीब ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। मुंबई से दिल्ली आ रहा एक 10 टायर का ट्रक दिल्ली-मुंबई्र एक्सप्रेसवे के क्लोवर लीफ मार्ग पर गांव धुनेला में बने गोल चक्कर के फ्लाईओवर से उतरते समय अनि...