मेरठ, जनवरी 4 -- मेरठ शहर को दिल्ली एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए चल रहे निर्माण कार्य में अब तीन गांवों के लोगों ने सर्विस रोड की मांग कर दी है। खानपुर गांव में ग्रामीणों ने पंचायत कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण में चंदसारा से चूड़ियाला तक सर्विस रोड दिये जाने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग की है कि एनएचएआई सर्विस रोड की व्यवस्था करे, अन्यथा वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शनिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण से संबंधित खानपुर गांव में खानपुर, नंगलापातु, चंदसारा के किसानों की पंचायत हुई, जिसमें निर्माणाधीन मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण के साथ में सर्विस रोड की मांग की। ग्रामीणों ने इसके लिए आंदोलन करने के लिए सहमति बनीं। सभी ने एकजुट होकर सोमवार से खानपुर, नंगलापातु, चंदसारा में एक्सप्रेसवे का काम बंद कराकर...