अंबेडकर नगर, मई 7 -- अम्बेडकरनगर। बेवाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर महरुआ मोड़ के पास एक सफेद रंग की पिकअप पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने वाहन छोड़ कर भाग रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का फायदा उठा कर कुछ लोग फरार हो गए। पिकअप से कुल सात गोवंश बरामद किए गए। पकड़े गए लोगों की पहचान कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी बालापुर, मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, मोहम्मद कैश निवासी लोरपुर ताजन अकबरपुर व इबरार निवासी गंगापुर दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...