कन्नौज, सितम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह तेज बारिश के कारण एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अधिवक्ता अवनीन्द्र सिंह यादव समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा एंबुलेंस की मदद से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रोहित यादव पुत्र अजीत बहादुर, निवासी खतराना, जिला शिकोहाबाद कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे। कार में उनके साथ सपा प्रदेश सचिव अधिवक्ता अवनीन्द्र सिंह यादव पुत्र रामवीर सिंह, निवासी अर्जुन नगर वेस्ट, आगरा, और अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी धनपुरा नसीरपुर, शिकोहाबाद सवार थे। सुबह लगभग आठ बजे के करीब थाना तालग्राम क्षेत्र के एक्सप्रेसवे के किमी....