मैनपुरी, अगस्त 6 -- मैनपुरी। लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। यह एक्सप्रेसवे फैजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव व बांगरमऊ आदि शहरों को जोड़ता है। एक्सप्रेसवे कट पर उतरने के लिए कोई सीढ़ियां न होने के चलते सिविल कोर्ट मैनपुरी के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा स्थाई लोक अदालत में केस दर्ज कराया गया था। मामले में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे, औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया था। नोटिस देने के बाद भी प्रतिवादी अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए। जबकि न्यायाधीश श्याम कुमार द्वारा 6 अगस्त की तारीख नियत की गई थी। कोर्ट में अपना पक्ष न रखने के चलते न्यायाधीश ने अधिशासी अभियंता को बताया कि केस का एक पक्षीय आदेश कर दिया गया है। प्रत...