लखनऊ, मार्च 2 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की भी व्यवस्था करने को कहा। साथ ही एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे शराब बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में मंत्री, शासन स्तर के अधिकारी, सभी मंडलों के मंडलायुक्त, सभी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और एसपी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा, "एक्सप्रेसवे एवं हाइवे के किनारे शराब...