उन्नाव, जनवरी 11 -- गंजमुरादाबाद। हाईवे, लिंक मार्ग और प्रमुख मार्गों के बाद अब एक्सप्रेसवें के कुछ कदम पहले भी सुरक्षा सवालों के घेरे में है। बीच सड़क पर बने डिवाइडर के अगल बगल सफेद पट्टियां व संकेतक नहीं लगे हैं। लिंक मार्गो पर कई जगह बिजली विभाग ने सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं। जिसके चलते हादसे का खतरा बना रहता है। घना कोहरे में राहगीरों व वाहन चालकों का सफर आसान नहीं है। हरदोई- उन्नाव राजमार्ग पर बांगरमऊ से एक्सप्रेसवें इंटर सेक्शन के पहले 500 मीटर दायरे में बने डिवाइडर व सड़क पर सफेद पट्टियां गायब हो गई हैं। यहां रेडियम पट्टी तक नही लगाई गई। सफेद पट्टी से एरो भी नही बने। शनिवार की रात ही डिवाइडर के पास बाइक लेकर स्टेशन रोड के रहमान गिर गए थे। उन्हें पहले प्राइवेट हॉस्पिटल फिर नाजुक होने पर लखनऊ के मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भर्त...