रांची, मई 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में एक्सप्रेशन सीरीज का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति क्षमता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, चित्रकला, कहानी वाचन और नाट्य प्रस्तुति जैसे विभिन्न कलात्मक माध्यमों के जरिए अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त किया। प्रधानाचार्य नरेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि एक्सप्रेशन सीरीज केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह कल्पनाशीलता, पहचान और आत्म-अभिव्यक्ति का उत्सव है। कार्यक्रम का मूल्यांकन निर्णायक मंडली के शुभम कुमार महतो, कुसुम कुमारी और सुभाष कुमार ने किया। प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र और प्रशंसा पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुमंत कुमार, आनंद प्रसाद महतो, उमेश मंडल, शिक्षिका स्नेहा शालिनी, पुतुल नीलू नाग और सृ...