गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे और दिल्ली-जयपुर हाइवे को जोड़ रही मुख्य सड़क का निर्माण दोबारा किया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस मुख्य सड़क के निर्माण की डीपीआर को मंजूर कर दिया है। अब इंजीनियरिंग शाखा की तरफ से इस मुख्य सड़क के निर्माण के लिए टेंडर दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। करीब 2.75 किमी लंबी यह सड़क पहले द्वारका एक्सप्रेस वे का हिस्सा थी, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सेंट्रल पेरिफेरियल रोड (सीपीआर) को द्वारका एक्सप्रेस वे में शामिल कर दिया। मौजूदा समय में सेक्टर-84 स्थित ऐलान मॉल के गोल चक्कर से शुरू होकर दिल्ली-जयपुर हाइवे की सर्विस रोड पर गांव खेड़की दौला टोल प्लाजा के समीप मिल रही यह सड़क बदहाल अवस्था में है। इस वजह स...