बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। आईआईए बरेली चैप्टर की ओर से बुधवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। चेयरमैन मयूर धीरवानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देशभर के उद्योगों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी दिनों में चार बड़े एक्सपो का आयोजन होगा। इनके माध्यम से पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग, सोलर एवं ई-व्हीकल सेक्टर और डिफेंस सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, निवेशकों एवं विशेषज्ञों को एक ही मंच पर जुड़ने का अवसर मिलेगा। बैठक में चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने बताया कि सबसे पहले 18 और 19 दिसंबर को वाराणसी में इंटरनेशनल टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो लगाया जाएगा। इसमें देश-विदेश के होटल व्यवसायी, ट्रैवल कंपनियां, पर्यटन विशेषज्ञ और निवेशक शामिल होंगे। इसके बाद 16 से 18 जनवरी तक लखनऊ में इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इसमें आध...