रांची, सितम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी में लगे एक्सपो उत्सव के चौथे दिन लोगों ने छूट का खूब फायदा उठाया। तीनों हैंगर-एग्जीबिटर, अर्बन और कंज्यूमर में लगे स्टॉलों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। एग्जीबिटर हैंगर में लोग किचन गैलरी, सिंक व एप्लायंसेस, एयर कंडीशनर, टाटा पावर सोलर रूफ और रियल एस्टेट जैसे स्टॉलों पर जुटे दिखे। वहीं, विभिन्न राज्यों की कला और संस्कृति की झलक भी लोगों को आकर्षित करती रही। शनिवार को मिडनाइट बाजार होगा। इस दौरान एंट्री रात 11 बजे तक खुली रहेगी। इसके अलावा शाम 7 बजे से तंबोला गेम भी खेला जाएगा। एक्सपो 22 सितंबर तक चलेगा। 400 विशेष स्टॉल एक्सपो में लगे 400 स्टॉलों में मुरादाबाद की कलाकृतियां, तुर्की के कालीन, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स और राजस्थान के पापड़ के स्टॉल शामिल हैं। अर्बन हैंगर में जोधपुर की लकड़ी की ...