मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। जहां एक तरफ तमाम सरकारी विभागों में नौकरी नहीं मिलने की समस्या है। विभागों के साथ ही कई कंपनियों में नौकरी मिलने की प्रक्रिया काफी कठिन और जटिल है वहीं, मुरादाबाद की निर्यात इकाइयां इस मामले में अपवाद बनने के साथ ही एक अलग नजीर पेश कर रही हैं। मुरादाबाद की निर्यात इकाइयों में बेरोजगारों के लिए भर्ती होने की वैकेंसी बारहों महीने उपलब्ध रहने जैसी सदाबहार स्थिति है और अब स्प्रिंग फेयर के बाद काम के लिए कामगारों की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाने के मद्देनजर वैकेंसी का दायरा बढ़ने जा रहा है। मुरादाबाद की लगभग सभी निर्यात इकाइयों में वैकेंसी का ब्लैक बोर्ड हमेशा लगा रहता है। जहां 'आवश्यकता है' शीर्षक से विभिन्न पदों के लिए कामगारों की जरूरत से जुड़ी सूचना हमेशा लिखी हुई देखी जा सकती है। निर्यातकों का कहना है कि वैसे...