अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रंप की टैरिफ के बाद जनपद का निर्यात हिला हुआ है। निर्यात को बढ़ावा देने के जतन खोजे जा रहे हैं। शुक्रवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने एक्सपोर्ट प्लान बनाकर हार्डवेयर निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट कमेटी 2025-30 एक्सपोर्ट नीति पर अपने सुझाव अवश्य दें। अलीगढ़ में जिला एक्सपोर्ट प्लान बैठक संपन्न, निर्यातकों को नीति अनुसार सुझाव देने का आग्रह किया। इसके अलावा मेटल हैंडीक्राफ्ट, लॉक्स एवं हार्डवेयर क्षेत्र से जुड़े निर्यात कार्य योजना पर चर्चा की। संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सितंबर 2025 में प्रदेश सरकार द्वारा 2025 - 30 हेतु नई निर्यात नीति निर्गत की गई है। जिला अधिकारी ने निर्यातको...