अलीगढ़, मई 27 -- डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न फोटो.. अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र के लिए 132 केवीए उपकेंद्र की स्थापना व न्यू दाऊद खॉ रेलवे स्टेशन पर बने एक्सपोर्ट टर्मिनल को आगरा-अलीगढ़ हाईवे से जोड़े जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति बनी। उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि न्यू दाऊद खॉ रेलवे स्टेशन पर बने एक्सपोर्ट टर्मिनल को आगरा-अलीगढ़ स्टेट हाईवे से जोड़े जाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे जिलाधिकारी द्वारा लॉजिस्टिक हब योजना अंतर्गत प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। तहसील गभाना के ग्राम ख्यामई में विकसित नवीन औद्योगिक स्थान के औद्योगिक भूखंडों के...