अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। इंडो नेपाल एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा जीएसटी पर एक सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें एक्सपोर्टर्स की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मुद्दों का समाधान किया। अध्यक्ष मधु कुमार गुप्ता ने कहा कि एक्सपोर्टर्स को रिफंड के लिए बार-बार जीएसटी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कहा कि सभी को समय पर रिफंड मिलना आवश्यक है जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके। संचालन करते हुए महासचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि एसआईबी टीम द्वारा गलत व्यापार करने वालों पर कार्रवाई का संगठन समर्थन करता है, लेकिन सही व्यापारियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने एसआईबी असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक सिंह से अपील की कि छापेमारी से पहले संगठन को अवगत कराया जाए। शैलेंद्र दीक्षित और सुनील कुमार अग्रवाल ...