पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट कराया गया। जिले के ब्लाकों के 150 दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। इसके साथ ही पीएमश्री स्कूलों के सौ बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास और बीएसए दरवेश कुमार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे सबसे पहले गोमती उदगम स्थल का भ्रमण कराया गया, जहां स्कूली बच्चों को गोमती उदगम स्थल के महत्व के साथ ही विभिन्न प्रकार की गोमती नदी से जुड़ी जानकारियां दी गई। पीएमश्री स्कूलों के बच्चों को राजकीय पालीटेक्निक का भ्रमण कराया, जहां बच्चों को राजकीय पालीटेक्निक के प्राचार्य यज्ञ प्रकाश आर्य ने मशीनों के अलावा अन्य जानकारी दी। इस दौरान जिला समन्व्यक राकेश पटेल, राजेंद्र...