उन्नाव, फरवरी 8 -- उन्नाव। संवाददाता। बीआरसी केंद्र औरास से विज्ञान एक्सपोजर विजिट को लेकर विज्ञान नगरी अलीगंज लखनऊ के लिए दो बसों को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने रवाना किया। विजिट टूर में ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के एक सैकड़ा बच्चें शामिल रहे। आंचलिक विज्ञान नगरी पहुंचने पर सभी बच्चों को एक टीशर्ट, कैप, कॉपी, पेन, एक झोला के साथ न नाश्ता दिया गया। बीईओ ने सभी बच्चों से समन्वय स्थापित करते हुए विज्ञान विषय पर चर्चा परिचर्चा की। बच्चों से प्रश्न किए और उनके जवाबों को सुलझाकर संतुष्ट भी किया। विज्ञान अक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में बच्चो को दोलन गति, घूर्णन, साधारण कैमरा, आर्केमिडीज सिद्धांत आधारित यंत्र, वरनियर्स कैलीपर्स, यन्त्र उत्तल, अवतल व फन मिरर, वायरलेस म्यूजिक, अप्रेटस, वाटर साईिकल के बारे में इम्तियाज़, रेहान, एआरपी प्रदीप शर्मा...