जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से तीन बसों से बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का शैक्षिक भ्रमण दिव्यांग बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। भ्रमण के माध्यम से बच्चे नए स्थानों को देखेंगे और उनसे सीखने का अवसर प्राप्त करेंगे। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जनपद से कुल तीन बसें भ्रमण के लिए भेजी गईं। जिनमें दो बसें बीएचयू व डीएलडब्ल्यू वाराणसी के लिए तथा एक बस मछलीशहर से गौरीशंकर धाम, सतहरिया और ढोलक धाम मंदिर के लिए रवाना हु...