चंदौली, दिसम्बर 6 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। अमेठी जिला में एक्सपोजर विजिट के सिंहपुर में दूसरे दिन शनिवार को जिले के प्रतिनिधियों ने बायो गैस प्लांट सहित कई प्लान को देखा। वही जमालपुर रामपुर ग्राम सचिवालय में विकास को लेकर चर्चा की। दूसरे दिन अमेठी और चंदौली जिले के अधिकारीद्वय जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी मनोज कुमार त्यागी, जिला सलाहकार रुद्र प्रताप सिंह, जिला कंसल्टेलेट चन्दौली मनोज कुमार श्रीवास्तव साथ में जिले के ग्राम प्रधान सेवड़ी आशुतोष कुमार सहित अन्य प्रधानों ने सर्वप्रथम सिंह पुर में बायो गैस प्लांट को देखा। प्रधान आशुतोष सिंह ने बताया कि बायो गैस प्लांट से बेहतर कार्य चल रहा है। इसे अपने गांव में भी शुरू कराया जाएगा। वहीं अमेठी के ग्राम पंचायत बहादुर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर में रद्दी प्लास्टिक के कचरे से टाइल्स...