सिमडेगा, सितम्बर 26 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक्सपोजर टूर के अंतर्गत 26 सितंबर को केलाघाट डेम का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वहां की प्राकृतिक सुंदरता, जंगलों और झरनों का भरपूर आनंद लिया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लिया। जिससे उनमें काफी उत्साह और उमंग देखने को मिली। यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए न केवल एक मनोरंजक अनुभव रही, बल्कि उन्होंने प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर भी पाया। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका अन्नू गुप्ता, पी.जी.टी. बायोलॉजी अमर कुमार, आशुतोष कुमार पांडे और शिक्षिका गीता कुमारी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...