गिरडीह, अक्टूबर 8 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल राजधनवार में मंगलवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती रानी कुमारी और सरिता देवी को एक्सपायर डेट का स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान सरिता देवी के पति लालजीत पासवान की नजर स्लाइन की बोतल पर गई। उन्होंने देखा कि स्लाइन एक्सपायर हो चुका है। जब परिजनों ने स्लाइन एक्सपायर की बात डॉक्टर को बताई तो वे भड़क गए। हालांकि हंगामा के बाद डॉक्टर ने स्लाइन बदल दिया, लेकिन परिजनों ने आक्रोश जताया और लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी और अरविंद साव, तुलसी पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रभारी इंदू शेखर से बात की और पूरे मामले पर कड़ी नाराजगी जताई। बातचीत के दौरान अंसारी अस्पताल प्र...