भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गोपालपुर सीएचसी में बंध्याकरण को आई महिलाओं को भर्ती के दौरान एक्सपायर स्लाइन चढ़ाए जाने के मामले की जांच को गठित टीम 27 नवंबर को सीएचसी गोपालपुर जाएगी। टीम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी व नवगछिया अस्पताल के उपाधीक्षक को रखा गया है। इस मामले में सीएचसी गोपालपुर के प्रभारी ने बताया है कि एक्सपायर स्लाइन तो चढ़ाया गया, लेकिन कुछ बूंद अंदर जाते ही उसे हटा दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि टीम को 28 नवंबर को रिपोर्ट दे देनी है। जबकि सीएचसी गोपालपुर के प्रभारी व हेल्थ मैनेजर को शनिवार तक स्पष्टीकरण देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...