मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुजफ्फरपुर। एक्सपायर मसाला के दुर्गंध से पिता अखिलेश कुमार गुप्ता बीमार पड़ गए हैं। परिवार के अन्य लोग भी अस्वस्थ हो रहे हैं। बनारस बैंक चौक के रहने वाले नेहाल कुमार ने नगर थाने में अपने चाचा के खिलाफ यह आवेदन दिया है। उसका आरोप है कि आठ साल पुराने एक्सपायर मसाला को उसके चाचा बाजार में खपाने की तैयारी में हैं, जिसके सेवन से आमलोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है। थाने को दिए आवेदन में नेहाल ने बताया है कि मेरे चाचा शैलेश कुमार गुप्ता ने वर्ष 2016 में मसाला का कारोबार किया था। माल रखने के लिए मेरे पिता से निचले तल पर अनुरोध कर एक कमरा लिया था। अगले साल इनका कारोबार समाप्त हो गया और रखा-रखा मसाला एक्सपायर हो गया। रहन-सहन के दायरे में ही उक्त कमरा है, जिसमें से कई वर्षों से रखे एक्सपायर मसाले की दुर्गंध असहनीय है, ज...